पटना/डेस्क
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है ।नेता प्रतिपक्ष ने बाढ़ से लेकर कोरोना तक सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर सरकार को घेरा है ।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाढ़ से बिहार के 16 जिले, 130 प्रखंड, 1331 पंचायत, 84लाख आबादी प्रभावित हो चुकी है।
हमारे कई बार कहने के बाद मुख्यमंत्री आनन-फानन में केवल दो बार हलीकॉप्टर से यात्रा करने गए। हम जानना चाहते हैं कि अब तक वायु सेना के कितने हेलीकॉप्टर कितने दिन चले हैं और बिहार की मदद के लिए केंद्र ने क्या किया’ ।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बांध तटबंध पुल पुलिया बड़े पैमाने पर टूटे लेकिन नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी की चिंता है ।तेजस्वी ने कहा कि बाढ़ और कोरोनो को लेकर हालत खराब है और मेरे मेरे कहने पर हरकत में आए सीएम एवं बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया ।
वहीं कोरोना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि 28 जिलों में 80 हजार मरीज पाए गए और कोरोना में एंटीजन टेस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है एवं कहा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है ।तेजस्वी ने कहा कि प्रवासियों को रोजगार देने की योजना विफल हो चुकी है साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 40 लाख लोगों को रुपया दिया गया ।
उन्होंने कहा कि सिर्फ 50 फीसदी लोगो को ही रूपये दिए गए और देश के सबसे बड़े झूठे है बिहार के सीएम कह कर तंज कसते हुए कहा कि आधा अधूरा शिलान्यास करके लोगो को गुमराह करने का काम किया जा रहा है ।पत्रकार वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने पूरी आक्रमकता के साथ मीडिया के सवालों का जवाब दिया है और कहा कि जो सदन को गुमराह करता हो उसपर बिहार की जनता कैसे विश्वास करेगी ।