बिहार/पटना
बिहार में शनिवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 2087 नये मामले सामने आए हैं ।बिहार में कोरोना के कुल 17181 एक्टिव केस मौजूद है ।
मालूम हो कि पटना में 315, मधुबनी में 112, अररिया में 104 नये केस के साथ गोपालगंज में 104, मुजफ्फरपुर में 98, पूर्णिया में 81, किशनगंज में 48 नये मरीज मिले मिले है वहीं अन्य जिलों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।

मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में कुल 1,06,481 सैम्पल की जांच हुई है।जिसके बाद अबतक कुल 1,15,074 मरीज ठीक हुए हैं और
वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 17,181 है।
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 86.56 है।बिहार में बीमारी से अभी तक 679 की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 32 हजार 935 पहुंच चुकी है ।
Post Views: 200