किशनगंज :एसएसबी 41वी बटालियन ने नाका चेकिंग के दौरान दर्जनों मवेशी किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/गलगलिया/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के एफ कंपनी डांगुजोत कैम्प के जवानों ने नाका चेकिंग के दौरान पीडब्लूडी मोड़ के निकट वाहनों में अवैध रूप से लाए जा रहे मुसब्बर व मवेशियों पकड़ा है।

एसएसबी सूत्रों ने बताया कि सीमांत से मवेशियों को 3 वाहनों के माध्यम से अवैध तरीके से लाया जा रहा था। उसी दौरान पीडब्लूडी मोड़ के निकट तीनों वाहन (टाटा डब्लू बी 71 बी 1768 ) , ( पिकअप डब्लू बी 73 डी 7115 ) और (पीकअप बी आर 09- जीए 3163 ) को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के क्रम में 07 भैंस और 09 मुसब्बर लदा हुआ था।

इसके बाद एसएसबी जवानों ने 07 भैंस , 09 मुसब्बर तथा युवकों के पास से करीब 5 फोन को जब्त कर लिया । एसएसबी अपनी सारी कार्रवाई करने के पश्चात जब्त किए गए वाहन , मवेशियों , मुसब्बर और फोन को खोरीबाड़ी थाने को सुपुर्द कर दिया गया ।

जब्त किए गए मवेशियों वाहनों , मुसब्बर तथा फोन की अनुमानित मूल्य 21 लाख 27 हजार रुपये की आंकी गई है।

किशनगंज :एसएसबी 41वी बटालियन ने नाका चेकिंग के दौरान दर्जनों मवेशी किया जप्त