किशनगंज :चिकित्सा प्रभारी डॉ कौशल किशोर के अभद्र व्यवहार से स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कौशल किशोर के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मियों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया।

स्वास्थ्यकर्मियों में डॉक्टर,एएनएम,लैब टेक्नेशियन आदि ने बताया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कौशल किशोर ने सभी को प्रताड़ित करते हैं उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।

वे उन्हें डराकर उनके साथ भेद भाव करने की मंशा रखते हैं।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कौशल किशोर के अभद्र व्यवहार से तंग आकर उनके विरोध में काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों में डॉ० प्रमोद कुमार,बीएचएम सुनील कुमार,एएनएम सुगंधा कुमारी,लैब टेक्नीशियन प्रमोद कुमार,अर्जुन उरांव आदि स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

उन्होंने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०कौशल किशोर को यहाँ से हटाने की गुहार लगाई है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०कौशल किशोर के रवैये से स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।उनके कार्य शैली से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल रही है।

यहाँ इलाज कराने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल रही है।जिससे स्थानीय लोगों में भी उनके व्यवहार से असंतोष व्याप्त है।

किशनगंज :चिकित्सा प्रभारी डॉ कौशल किशोर के अभद्र व्यवहार से स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश