किशनगंज :डोंक नदी में मिला लापता चौकीदार का शव, इलाके में दहशत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

शनिवार को पोठिया प्रखंड अन्तर्गत  प्रखंड क्षेत्र पोठिया थाना में कार्यरत पिछले तीन दिनों से लापता चौकीदार राज कुमार हरिजन उम्र 46 वर्षीय का शव  पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के डोंक नदी स्थित फाराबाड़ी सिंघीमारी में पानी में तैरता हुआ मिला गया है।

जानकारी के अनुसार चौकीदार अपने घर से बुधवार  शाम को डायूटी के लिये निकला था  और गुरूवार को घर नहीं आया  तो शुक्रवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट  पोठिया थाना में दर्ज करवाई थी ।

आज सुबह फाराबाड़ी सिंघीमारी के निकट डोंक नदी में ग्रामीणों ने शव को देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी । जिसके बाद  शव की पहचान मृतक  राज कुमार हरिजन के रूप में कि गई ।घटना की सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई ।वहीं पहाड़कट्टा और पोठिया पुलिस  मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है ।

किशनगंज :डोंक नदी में मिला लापता चौकीदार का शव, इलाके में दहशत