Search
Close this search box.

किशनगंज :बहादुरगंज थाना परिसर में साप्ताहिक पुलिस परेड का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में आज साप्ताहिक पुलिस परेड का आयोजन किया गया. जहां इस पुलिस परेड के दौरान परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारीयों,चौकीदारों एवं दफादारों को क्षेत्र में शराबबंदी क़ानूनी का सख्ती से पालन,भूमि विवाद संबंधित विवादों पर निगाह बनाये रखते हुए ससमय कार्यवाही,अपराधिक प्रविर्ती रखने वाले लोगों पर निगाह बनाये रखते हुए उनपर उचित कार्यवाही सहित कई निर्देश मौके पर दिए गए.

वहीँ उन्होंने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था को कायम रखना एवं अपराध कि संख्या में कमी लाते हुए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगो पर कार्यवाही करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है.वहीँ सभी चौकीदारो को उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्र में निरतरं गस्त करते हुए घर घर जाकर लोगों से मिले एवं उसकी सुचना थाने को उपलब्ध कराये ताकि समय रहते किसी भी घटना को रोका जा सकें.


वहीँ मौके पर मौजूद अधिकारीयों सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्त्यवों का पालन करने का आश्वाशन परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज को दिया गया.

किशनगंज :बहादुरगंज थाना परिसर में साप्ताहिक पुलिस परेड का हुआ आयोजन

× How can I help you?