किशनगंज/संवादाता
जान मारने के नियत से युवक को बंगाल ले जाकर जबरदस्ती शराब पिलाया
घायल पुत्र को लेकर एसपी कुमार आशीष के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा परिवार।
शहर के दिलावरगंज वार्ड नं 10 के रहने वाले मन्नू चौहान के 16 वर्षीय पुत्र बजरंगी चौहान को लगभग एक सप्ताह पूर्व उसके पड़ोसी मंटू चौहान पिता स्व हरिहर चौहान द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया। परिजनों द्वारा पुनः आवेदन देकर जल्द करवाई की मांग की गई।

पीड़ित बजरंगी चौहान की माँ अंजली देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक व टाउन थाना को आवेदन देकर यह बताया गया कि उनका पड़ोसी मंटू चौहान द्वारा उसके पुत्र को बहला फुसला कर शराब पिलाने के लिए किशनगंज से सटे बंगाल मलद्वार ले जाया गया।
जहां उसे अत्याधिक शराब पिलाया गया। जिसके बाद उसे बीच रास्ते में सूनसान जगह पर बुरी तरह मारपीट करने के बाद अधमरा कर सड़क किनारे पुल के पास जंगल में फेक दिया गया।
काफ़ी देर के बाद जब युवक को होश आया तो वो चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर रमज़ान नाम के व्यक्ति ने वहां रुक कर घायल युवक को उठा कर नजदीक के काली मंदिर के पास ले गया। जहां घायल युवक से पूछने पर किसी तरह अपने पिता का नाम और उनका मोबाइल नंबर वहां मौजूद लोगों को दिया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंपा गया। परिजन युवक को अवविलम्ब इलाज़ के लिए अस्पताल ले गए। इलाज़ के बाद परिजनों ने टाउन थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई। वही मामले में करवाई नही होने पर परिजनों ने एसपी कुमार आशीष के पास फरियाद लगाई है और करवाई की मांग परिजनों के द्वारा कि गई है ।