Search
Close this search box.

किशनगंज : ठाकुरगंज से दर्जनों हज यात्रियों को किया गया रवाना ,हर्ष का माहौल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल जब्बार 

गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड के अलग-अलग इलाके से  एक दर्जन से ज्यादा अकीदतमंदो ने पवित्र मक्का शरीफ के लिए सुन्नी मरकजी जमा मस्ज़िद में पहुंचकर ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन से कंचनजंगा एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रावाना हुए। वही सभी हाजियो ने अल्लाह हुम्मा लबेक तकबीर कहते हुए अपने अपने घरों से निकले । हाजियों को कंचनजंगा एक्सप्रेस में बैठाने के लिए इलाके से सैकड़ो की तादाद में लोग ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और सभी ने एक दुसरे को गले लगाते हुए मुबारकबाद दिया। 

 पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुस्ताक आलम, मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा, मुखिया प्रतिनिधि रसमुद्दीन हाजी ,शहवाज ,किशन बाबू पासवान ,मौलाना अब्दुर रज्जाक आदि ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे ठाकुरगंज इलाके से बड़ी संख्या में अकीदतमंद हर साल की तरह इस बार भी पाक मक्का मदीना के लिए रवाना हुए। मुसलमानो का पवित्र स्थान मक्का मदीना शरीफ हैं। जिस शख्स के पास दोलत है वह जिंदगी में एक बार हज के लिए मक्का जरूर जाता है।लोगो ने बताया की हज यात्रा मुसलमानों के लिए अहम मानी जाती है। यह इस्लाम के पांच स्तंभ में शामिल है। इस्लाम के पांच स्तंभ कलमा, नमाज, रोजा, जकात और हज है। 

किशनगंज : ठाकुरगंज से दर्जनों हज यात्रियों को किया गया रवाना ,हर्ष का माहौल 

× How can I help you?