टेढ़ागाछ हाई स्कूल में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार

टेढ़ागाछ मुख्यालय स्थित हाई स्कूल टेढ़ागाछ में आयोजित मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण रविवार को सम्पन्न हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ प्रखंड के हाई स्कूल टेढ़ागाछ में दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल को आगामी लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए संबंधित सभी मतदान कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें टेढ़ागाछ प्रखंड के 490 मतदान कर्मियों ने भाग लिया।इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा बारी बारी से प्रशिक्षु मतदानकर्मियों को ईवीएम मशीन को कनेक्ट कर सफलता पर्वक मतदान कराने की जानकारी दी गयी।इस दौरान मतदानकर्मियों को मतदान से जुड़े सभी आवश्यक जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गयी।

इस मैके पर टेढ़ागाछ बीडीओ गनौर पासवान व अन्य मौजूद थे।बीडीओ गनौर पासवान ने बताया टेढ़ागाछ से 490 मतदान कर्मियों को विभिन्न प्रखंडों में आगामी 26 अप्रैल के लोकसभा चुनाव में मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।जिसको प्रखंड स्तर पर तीसरा एवं अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

टेढ़ागाछ हाई स्कूल में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

error: Content is protected !!