KishanganjNews: लापता युवक का शव नदी किनारे से बरामद,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के रूईधासा से छैतन टोला जाने वाले सड़क पर स्थित रमजान नदी के किनारे मक्का के खेत के पास एक गड्ढ़े में चार दिनों से लापता युवक तनवीर आलम उर्फ छोटू 24 वंर्ष का शव बरामद किया ।शव बरामद होने के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई ।

मृतक वार्ड नम्बर 23 रुईधाशा का रहने वाला था।।सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।थोड़ी देर बाद एसडीपीओ गौतम कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर,प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।वहां मक्के का खेत होने के कारण पास से गुजर रहे व्यक्ति की नजर शव पर पड़ी थी।बताया जाता है कि मृतक तनवीर गुरुवार से लापता था।परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना सदर में दर्ज करवायी थी।

शव के पास बीड़ी व कुछ अन्य सामग्री भी बरामद हुआ है।शव के शरीर पर जख्म के निशान भी थे।प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका भी जतायी जा रही है।एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि शव की पहचान रुईधाशा निवासी युवक तनवीर आलम के रूप में की गई है।शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।फोरेंसिक टीम को भी बुलवाया जा रहा है।फोरेंसिक टीम घटनास्थल के पास मिले वस्तुओं की जांच करेगी।मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

KishanganjNews: लापता युवक का शव नदी किनारे से बरामद,जांच में जुटी पुलिस