किशनगंज /प्रतिनिधि
एआईएमआईएम पार्टी सीमांचल के किशनगंज लोकसभा सीट को छोड़ कर अन्य किसी सीट पर चुनाव नही लड़ेगी। उक्त बातें प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को कही है। गौरतलब हो की पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किशनगंज के साथ साथ पूर्णिया,अररिया ,कटिहार सहित बिहार के कुल 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लडने का ऐलान किया गया था।
किशनगंज सीट से प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान स्वयं नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है । जबकि कटिहार सीट से एआईएमआईएम नेता आदिल हसन के नाम का ऐलान किया गया था।लेकिन अख्तरुल ईमान ने कहा की आदिल हसन को किशनगंज का इलेक्शन एजेंट बनाया गया है ।
इसी लिए वो कटिहार से चुनाव नही लड़ेंगे। वही उन्होंने कहा की केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के पश्चात बिहार में पार्टी और किस किस सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी उस पर निर्णय लिया जाएगा लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया है की पूर्णिया,अररिया, कटिहार सीट पर पार्टी उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी ।श्री ईमान ने कहा कि इन लोकसभा सीटों पर पार्टी किसका समर्थन करेगी इसका निर्णय आगे किया जायेगा ।