देश :Covid live Update ! 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार से अधिक मरीज मिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में  COVID19 के  67,151 नए मामले सामने आए और 1,059 मौतें हुई हैं।

जिसके बाद देश  कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 32,34,475 हो गई है, जिसमें 7,07,267 सक्रिय मामले है और  24,67,759 ठीक हो चुके हैं ।मालूम हो कि देश में मृतकों कि संख्या बढ़ कर 59,449 पहुंच चुकी है ।

आईसीएमआर के मुताबिक कल(25 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,76,51,512 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,23,992 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।

देश :Covid live Update ! 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार से अधिक मरीज मिले