अररिया /संवादाता
अररिया –जोकीहाट प्रखंड के उदाहाट में बना लोहे का पुल अचानक से टूट कर नदी में समा गया जिसमें कई लोगो के डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है । घटना मंगलवार शाम की है जब अचानक से पुल भरभरा कर बैठ गया बताया जाता है कि उस समय पुल पर एक ट्रैक्टर एक टेंपो और दो बाइक सवार पुल पर मौजूद थे।

जिसमे कुछ लोग तैर कर बाहर निकल गए लेकिन कई लोगो के नदी में बह जाने की सूचना है ।मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और गोताखोरों द्वारा तलाश किया जा रहा है ।मालूम हो कि पुराने पुल के नजदीक ही नए पुल का निर्माण किया गया है ।लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण उसे आरंभ नहीं किया जा सका है जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया है ।घटना के बाद मौके पर हजारों लोग की भीड़ जुट गई है और कोहराम मचा हुआ है ।
Post Views: 177