किशनगंज /प्रतिनिधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दस नई वन्देभारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही लगभग 85 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। उसी क्रम में एनजीपी पटना वन्देभरत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया ।
इसे लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहा मौजूद जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है ।इस दौरान भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारों से पूरा स्टेशन परिसर गुंजायमान हो उठा ।
वही भाजपा के पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की रमजान के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले वासियों को बड़ी सौगात दी है ।जिसका लाभ जिले वासियों को मिलेगा ।कार्यक्रम में विधायक इजहारुल हुसैन, डॉ इच्छित भारत,सुशांत गोप,हरिराम अग्रवाल, जय किशन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।