बैठक में एनडीए घटक दल के नेता भी हुए शामिल
अररिया /बिपुल विश्वास
जिला सर्किट हाउस मे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता मे आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को अधिक-से-अधिक सीटें कैसे हासिल हो इसको लेकर बैठक आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, जदयू प्रांत महासचिव मो.नरुद्दीन, लोजपा प्रदेश सचिव ओमप्रकाश पोद्दार, लोजपा जिला संयोजक रणधीर पासवान के अलावा एनडीए के विभिन्न घटक दलों के प्रदेश व जिला के पदाधिकारी शामिल हुए।
इस बैठक मे आए मुख्य अतिथि मिथलेश तिवारी ने आगामी लोकसभा चुनाव मे कैसे अधिक-से-अधिक मतदान एनडीए के पक्ष मे प्राप्त हो इसपर विस्तार से चर्चा की गईं । इस बैठक मे एनडीए की सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाया जाए इसको लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा कि गईं ।
वही इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का एक बैठक भी आयोजित हुई जिसमे आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले के कार्यकर्ताओं को आने वाली लोकसभा चुनाव मे एनडीए के पक्ष मे कैसे अधिक-से-अधिक सीट प्राप्त हो इसपर दिशा निर्देश दिए गए ।
वही इस बैठक सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रताओं से मोदी सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री देश की प्रगति के दिशा मे कार्य कर रहें हैं उन्ही कार्यों को लेकर जिले के सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों के बीच मोदी सरकार के उपलब्धियों को बताएं । जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिला के पूर्व अध्यक्ष संतोष सुराणा, आलोक भगत, नारायण झा, पूर्व विधायक जनार्दन यादव, देवयंती यादव, परमानंद ऋषिदेव, लोकसभा संयोजक समर नाथ सिंह, लोकसभा प्रभारी रोहित पांडेय, लोकसभा विस्तारक पारसनाथ साह, कोषाध्यक्ष रोहित यादव सहित सभी महामंत्री, मंत्री, जिला उपाध्यक्ष, मोर्चा के अध्यक्ष सहित जिला भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।