Search
Close this search box.

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में राजहंस क्लब रोल बाग ने कप पर जमाया कब्जा,लगातार दूसरी बार चैंपियन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2023 24 ए डिविजन का आज फाइनल मुकाबला राजहंस क्लब रोल बाग बनाम किशनगंज स्ट्राइकर के बीच 30-30 ओवरों का खेला गया ।

टॉस केपीएल के अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने उछाला। टॉस जीतकर राजहंस क्लब के कप्तान मुकेश सिंह ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाएं।

  जिसमें मिराज आलम ने 44 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन प्रशांत कुमार यादव ने 16 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन मुकेश सिंह में 50 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और एक एक छक्के के मदद से 40 रन आकाश कुमार झा ने 30 गेंद का सामना करते हुए चार चौके एक मदद से 34 रन एवं फैजल खान ने 12 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाएं।

वही किशनगंज स्ट्राइकर और से गेंदबाजी करते हुए राजा रजक ने चार विकेट सद्दाम हुसैन ने तीन विकेट एवं रोहित कुमार ने एक विकेट हासिल किया 251 रन के लक्ष्य का पीछा करने का उतरी किशनगंज स्ट्राइकर 25.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन ही बना सके ।

जिसमें अंकुर ने 51 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और साथ 7 की मदद से 86 रन मूसीर रहमान ने 27 गेंद का सामना करते हुए 31 रन शमशेर ने 15 गेंद का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाए ।

वही राजहंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने तीन विकेट प्रशांत कुमार यादव ने तीन विकेट रितीक चौधरी ने एक विकेट आकाश झा ने एक विकेट एवं नंदन मंडल ने एक विकेट हासिल किया ऑल राउंड परफॉर्मेंस ताबड़तोड़ 46 रन एवं तीन विकेट लेने वाले प्रशांत कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

उपविजेता टीम को केडीसी के पूर्व सचिव शमीम अहमद लाडले लोजपा के जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने ट्रॉफी प्रदान किया वहीं विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन केडीसीए के सचिव प्रवेज आलम गुड्डू केपीएल के चैयरमेन डिंपल शर्मा के हाथों प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर संगीता जैन ऋषभ अग्रवाल तबरेज आलम केडीसीए उपाध्यक्ष तारीक इकबाल कोषाध्यक्ष मनोवर आलम राजहंस के सचिव अमित कुमार सिंह राजकुमार डोगरा मुकेश ओझा गणेश साह मिस्टर आलम रहमत ए आलम जुम्मा बब्बन आदि मौजूद थे। आज के अंपायर दीपक जायसवाल एवं विकास कुमार थे जबकि स्कोरर इनाम जमील थे ।

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में राजहंस क्लब रोल बाग ने कप पर जमाया कब्जा,लगातार दूसरी बार चैंपियन

× How can I help you?