किशनगंज :एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का हुआ आयोजन

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित आमबाड़ी के प्रांगण में प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष रामलाल पासवान की अध्यक्षता में एकदिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया गया। शिव चर्चा में गुरु बहनों ने महादेव को अपना गुरु मान उनके नियमों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की।

गुरु भाई सुबोध कुमार ने लोगों से कहा कि शिव जगत के गुरु हैं। संसार के जितने भी प्राणी हैं, सभी उनके शिष्य हैं। यदि हम उन्हें गुरु भाव से याचक बनकर दया मांगे, क्षमा मांगे तो हमारा कल्याण होगा।

इस संसार के एक एक मनुष्य उनके शिष्य बनकर उन्हें गुरु का भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित ही सुगमता से हो पाएगा। शिव को गुरु बनाने के लिए तीन सूत्र हैं। पहला सूत्र भगवान शिव से दया मांगना है कि हे शिव हम पर दया करे तथा हमें अपने शरण में ले। दूसरा सूत्र अपने आस पास के लोगों से शिव चर्चा करना। तीसरा सूत्र 108 वार ओम नमः शिवाय का जाप करना। इस मौके पर गुरु भाई चंद्र मोहन सिंह एवं संजय कुमार सिंह,मगीलाल, गुरु भाई प्रदीप कुमार रामबरन सिंह, विनय प्रसाद सिंह,ब्रत लाल सिंह प्रवीण कुमार दास, हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह, नारायण प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद व अन्य गरुभाई-बहन उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई