किशनगंज में राजद को झटका,वरिष्ट राजद नेता शाहिद आलम आज  एआईएमआईएम में होंगे शामिल

SHARE:


कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के रहमतपाड़ा में आज (शनिवार) आयोजित कार्यक्रम में एआईएमआईएम सुप्रिमों असद्दुदीन आवैसी के समक्ष राजद नेता पूर्व मुखिया शाहिद आलम एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण करेंगे।शाहिद आलम बीते 25 सालों से अधिक समय से राजनीति से जुड़े हैं।

बीते विधानसभा चुनाव 2020 में शाहिद आलम कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार रहे हैं। विधानसभा चुनाव में वह तीसरा पोजीशन लिए थे। इस संदर्भ में पूर्व मुखिया शाहिद आलम ने कहा कि वह एआईएमआईएम के सुप्रिमों असद्दुदीन आवैसी के विचारों एवं पार्टी के सिद्धांतों से प्रेरित होकर एआईएमआईएम का दामन थामने जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि असद्दुदीन आवैसी हमेशा सच और हक बोलते हैं हमेशा दबे कुचले एवं अकलियतों की हक के लिए आवाज बुलंद करते हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई