टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
शुक्रवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी फतेहपुर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती लोगों के स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर व सीमावर्ती युवाओं के लिए 10 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया, साथ ही सीमा चौकी पेकटोला में चल रहे 15 दिवसीय मशरूम व रेशम उत्पादन की खेती के लिए प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित की गई।
इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी काईखो अथिको ने बताया कि एसएसबी हमेशा अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा तथा सीमावर्ती गाँवों में सुख – शांति बनाए रखने के लिए तत्पर रहती है।सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर सबको सहयोग करती है और अपने इलाके के विकास में योगदान देती है और युवाओं को बताया कि वह नशे से दूर रहें, और फ़ौज में भर्ती होने के लिए क्या करना है और भर्ती प्रक्रिया के बारे में किसी भी एसएसबी कैंप में जाकर जानकारी ले सकते हैं।
यह मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग युवाओं के लिए काफी फायदेमंद होगा। मशरूम व रेशम उत्पादन का प्रशिक्षण भी सभी प्रतिभागियों के लिए बहुत लाभकारी सिद्द होगा। अपने- अपने ग्रुप बनाकर बड़े पैमाने पर मशरूम व रेशम उत्पादन का स्वरोजगार सृजन कर सकते हैं। वे सरकारी योजनाओं के जरिये सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।
शुक्रवार को फतेहपुर एसएसबी कैंप में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके लिए टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार व डॉक्टर आलोक दास व अन्य सैनिक की अगुआई में 12वीं वाहिनी एसएसबी की मेडिकल टीम द्वारा फतेहपुर व आस -पास के सीमावर्ती क्षेत्र के सैंकड़ो बीमार लोगों महिलाओं,पुरुष व बच्चों की निःशुल्क रक्त, शुगर, बीपी, बुखार जांच की गई।
इसके साथ निःशुल्क दवाई वितरित की गई।इस मौक़े पर टेढ़ागाछ थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, प्लस प्वाइंट फाउंडेशंन के सचिव कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद, वार्ड सदस्य राज कुमार व अरुण कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मी व मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण के 25 यूवा प्रतिभागी व मशरूम व रेशम उत्पादन खेती के प्रशिक्षण के 26 प्रतिभागी व अन्य सीमावर्ती स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।
एसएसबी की तरफ से जगदेव सिंह सहायक कमांडेंट , निरीक्षक संजीव कुमार, निरीक्षक विजय प्रताप नेगी, उप निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक शेर सिंह, मुख्य आरक्षी परमजीत सहित दर्जनों एसएसबी जवान शामिल थे।