किशनगंज /पोठिया/इरफान
पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना व पोठिया थाना क्षेत्र के तकरीबन सभी स्थानों में सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।प्रखंड भर में दोपहर बाद से सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन शुरू हुआ और देर शाम तक यह दौर चलता रहा।इस बार भी आधुनिक गानों पर नाचते-झूमते सरस्वती भक्तों ने खूब धमाल मचाया।
अबीर-गुलाल में रंगे सरस्वती भक्तों ने स्थानीय नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया।वहीं शुक्रवार दोपहर पोठिया के गोरिहाट में लकी इवेंट पूजा समिति द्वारा प्रतिमा विसर्जन से पूर्व महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया।बताते चले कि इस वर्ष गोरिहाट मे लकी इवेंट पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल बनाकर पूजा का आयोजन किया गया था,जिस कारण आस-पड़ोस के गाँव के अलावे विभिन्न पंचायत के श्रद्धालु भी मौके पर पहुंच मां सरस्वती का दर्शन कर,मां से वरदान मांगा,साथ ही इस दौरान श्रद्धालु तस्वीर भी लेते नजर आएं।मां शारदे के पूजनोत्सव के पश्चात शुक्रवार को मां शारदे की प्रतिमाओं को विभिन्न नदी व तालाबों में आयोजकों ने अश्रुपूरित नयनों से विसर्जित कर दिया।