सरस्वती पूजा पर जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित धोबिनिया गाँव में आयोजित सरस्वती पूजा पर पूजा समिति के द्वारा बुधवार रात भक्ति रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।भारतीय युवा कुशवाह समाज के जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा ने विधिवत जागरण का शुभारंभ किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि मानव को अपने जीवन में समय निकालकर भक्ति की ओर भी ध्यान लगाना चाहिए।भक्ति से मन को शांति मिलती है।

उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों व स्थानीय युवाओं के साथ की सराहना की।वहीं विनोद म्यूजिकल हंगामा जागरण ग्रुप के कलाकारों ने देवी-देवताओं पर आधारित भजनों को पेश कर श्रद्धालुओं को झूमाया।मौके पर पूजा समिति के सचिव अमित वर्मा,कोषाअध्यक्ष करण वर्मा, सदस्य मनोज कुमार,मनीष,प्रकाश, राजू ,आकाश,रोहित,संदीप, रामसरीफ,अभिषेक,विधा वर्मा,रविंद्र कुमार,आदित्य,संतोष,धर्मेंद्र,सहित अनेक लोग मौजूद थे

सरस्वती पूजा पर जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता