हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात,ग्रामीणों में दहशत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक

नेपाल से आए हाथियों के झुंड ने दिघलबैंक प्रखंड में एक बार फिर से उत्पात मचाया है। मालूम हो की सोमवार की रात हाथियों का झुंड कद्दुभिट्ठा के रास्ते आठगछिया पंचायत के तलवारबंधा गांव में कच्चे घरों एवं फसलों को नष्ट कर सुबह लाली फूटने से पहले ही वापस नेपाल लौट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मध्य रात्रि के समय 5 की संख्या में हाथियों का झुंड कद्दुभिट्ठा गांव के पास जिस जगह पर हाथियों के प्रवेश को रोकने वाला मशीन एनिडर्स नहीं लग पाया है।

उसी रास्ते से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर आठगछिया पंचायत के वार्ड नं 6 तलवारबंधा गांव निवासी हाफिज नसीम के कच्चे घरों को निशाना बनाते हुए घ्वस्त कर घर के अंदर रखें अनाज को नष्ट कर डाला।हाथियों ने गांव के अन्य लोगों के खड़ी मक्के और केला की फसल को रौंद डाला है।

लोगों ने बताया कि अचानक गांव में हाथियों का झुंड घुस आने से गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग खुद से हाथियों के उत्पाद से बचाव करते हुए अलाव आदि जलाया जिसके बाद हाथियों का झुंड वापस लौट गया।

हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात,ग्रामीणों में दहशत

error: Content is protected !!