खगड़ा मेला का 9 फरवरी को होगा भव्य उद्घाटन, जोरों पर तैयारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

ऐतिहासिक खगड़ा मेला की  जोर शोर से तैयारी चल रही है। मालूम हो की एक महीने तक चलने वाले खगड़ा मेले का उद्घाटन आगामी 9 फरवरी को होने वाला है ।मेला में सर्कस, झूला, मौत का कुंआ,चित्रहार,थियेटर सहित मनोरंजन के अन्य कई साधन उपलब्ध रहेंगे। मेला आयोजको में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है ।वही दुकानदारों को भी इस साल अच्छे बिक्री की उम्मीद है।

गौरतलब हो की खगड़ा मेला को सरकार ने राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया है।जिसके बाद इस साल बड़े पैमाने पर मेला लगाने की तैयारी चल रही है। मेला में खाने पीने और खिलौने आदि की दुकानें सज चुकी है ।

बता दे की जिले ही नही बल्कि निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के लोगो को भी खगड़ा मेला का इंतजार रहता है। मेला आयोजक बबलू साहा ने बताया की इस साल मेला में दो विदेशी झूला भी आ रहे है साथ ही सर्कस में भी विदेशी कलाकारों के द्वारा खेल दिखाया जाएगा।  वही मेला घूमने आने वाले लोगो की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखते हुए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा,शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी ।

खगड़ा मेला का 9 फरवरी को होगा भव्य उद्घाटन, जोरों पर तैयारी

error: Content is protected !!