किशनगंज/संवादाता
बिहार किसान मंच के बैनर तले रविवार को किशनगंज में दर्जनों लोगों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।मालूम हो कि 6 सूत्री मांगों के समर्थन में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है ।
किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को केंद्र सरकार जल्द लागू करे ।किसानों की मांग है कि कृषि उपज का ग्लोबल मार्केटिंग बंद किया जाए साथ ही खाद्य सुरक्षा संशोधन अध्यादेश को रद्द किया जाए,किसानों का कर्ज माफ किया जाए एवं कॉपरेटिव खेती को बंद किया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा प्रदान किया जाए ।

किशनगंज फुलवाड़ी शिव मंदिर के निकट आयोजित विरोध प्रदर्शन के मौके पर जिला अध्यक्ष वासुदेव साह,उपाध्यक्ष विकेश दास,सचिव मनीष ठाकुर , पंचानंद महतो, प्रदीप महतो ,जोगिंदर सिंह, चंदन लाल सिंह, राजू मंडल ,संतोष कुमार सिंह एवं विश्वनाथ सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे ।






























