किशनगंज :अभिभावकों ने नामांकन में अधिक राशि लेने का विद्यालय पर लगाया आरोप ,DEO से की शिकायत

SHARE:

किशनगंज/अनिर्बान दास

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा मामला गंभीर, दोषी शिक्षक पर होगी कार्रवाई

किशनगंज में निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूली का आरोप अभिभावकों ने लगाया है ।मालूम हो कि हाई स्कूलों में वर्ग 9 में नामांकन के दौरान छात्र-छात्राओं से निर्धारित शुल्क से ज़्यादा राशि लेने का मामला प्रकाश में आया है। निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने का मामला प्रकाश में आते हीं शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। मामला संज्ञान में आते ही डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लिया है। डीईओ श्री गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार का मामला किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीँ किया जाएगा।

निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने वाले शिक्षक व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
डीईओ को लगातार इस प्रकार की शिकायत मिल रही थी। शनिवार को भी दिघलबैंक प्रखंड के एक प्रोजेक्ट हाई स्कूल से बच्ची व अभिभावक ने डीईओ से नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए ज्यादा राशि लेने की शिकायत की थी। अभी जिले के उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामंकन को लेकर प्रक्रिया चल रही है। अभिवावक ने डीईओ को फोन कर बतया की स्कूल में अपनी बच्ची के नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर उक्त विद्यालय गया था।

वहां बताया गया कि नामांकन के लिए इतनी ही राशि ली जायेगी। जबकि जितनी राशि ली जा रही थी उतनी राशि राशिद में नहीं दर्शायी जा रही थी। इसके साथ अभिभावक के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने की भी शिकायत की गई थी।वही शिकायत मिलने के बाद डीईओ ने मामले की पड़ताल की और सच्चाई जानने के लिए डुमरिया स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाचार्य से नामांकन में लगने वाले शुल्क का पूरा ब्यौरा लिया गया।

रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण डीईओ शिकायत करने वाले अभिभावक को सोमवार को आवेदन लेकर कार्यालय आने को कहा। जांच के बाद जो भी शिक्षक दोषी पाये जायेंगे उनकी विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने कहा कि स्कूलों में नामांकन के किये जाने वाले अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार की भी सूचना मिल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी भी सूचना मिल रही है कि अभिभावकों को दूसरे स्कूल में नामांकन के लिए जाने को कहा जाता है। इस मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद तुरंत ही कार्रवाई की जाएंगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई