देश :बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की नेताओ को नसीहत ,बोले चुनाव में केवल हमें ही नहीं जितना है सहयोगियों का भी रखना है ध्यान

SHARE:

प्रदेश कार्यसमिति बैठक को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया संबोधित

देश/डेस्क

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने आज बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया । बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के विषय में हम सब जानते हैं कि देश की राजनीति में एक विशेष स्थान बिहार ने हमेशा रखा है।चाहे वो राजनीतिक विषय हो, सामाजिक विषय हो, सांस्कृतिक पक्ष हो, हर क्षेत्र में बिहार ने नेतृत्व किया है साथ ही कहा कि 
बिहार ने राजनीतिक और सामाजिक चेतना को बहुत ही ऊपर रखा है। चंपारण सत्याग्रह को या नव निर्माण आंदोलन को या जय प्रकाश जी को हम याद करें, तो हमें पता लगता है जब सभी ने समझौता कर लिया था, तब बिहार ने नेतृत्व दिया है ।

श्री नड्डा ने कहा कि बिहार का रिकवरी रेट आज 73.48 प्रतिशत है। 10 करोड़ डोर टू डोर स्क्रिनिंग बिहार में की गई है। राज्य में 35 हजार से बढ़कर आज 1 लाख टेस्ट हो रहे हैं। इसके लिए में बिहार सरकार को बधाई देता हूं वही बीजेपी द्वारा कोरो ना काल में किए गए कार्यों की भी उन्होंने सराहना की और कहा आत्मनिर्भर भारत से देश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है। 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया। 3 लाख करोड़ रुपये एमएसएमई सेक्टर को दिया गया, इसमें से 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वितरित भी कर दिए गए हैं।

कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं ।श्री नड्डा ने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि बिहार ने कोविड संकट, चाहे बिजली गिरने से लोग हताहत हुए वो संकट हो और बाढ़ राहत के कार्यों में आप सब लोगों ने बहुत अच्छा कार्य किया है । श्री नड्डा ने कहा राष्ट्र की राजनीति में बिहार का विशेष स्थान है।

चाहे वो राजनीतिक विषय हो, सामाजिक विषय हो, सांस्कृतिक पक्ष हो, हर क्षेत्र में बिहार ने नेतृत्व किया है।राष्ट्र के उत्थान और विकास में बिहार का अविस्मरणीय योगदान रहा है । श्री नड्डा ने कहा 
जब-जब भाजपा, JDU और LJP साथ आई है, तब-तब बिहार में NDA की जीत हुई है। इस बार भी हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे।हमें केवल स्वयं ही जीत हासिल नहीं करनी है, बल्कि सहयोगी दलों को भी जीत हासिल करानी है ।वहीं उन्होंने पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल की चर्चा भी कि और कहा प्रधानमंत्री जी ने Vocal for local की बात की है। उत्तर बिहार के मखाना उद्योग को हमें ग्लोबल बनाना है।


मधुबनी पेंटिंग, भागलपुर के शिल्क उद्योग को भी हमें आगे बढ़ाना है। मधुबनी के शहद और मुजफ्फरपुर की लीची, इन सबको हमें आत्मनिर्भर भारत के तहत आगे बढ़ाना है ।कार्यक्रम में बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल सहित अन्य नेता जुड़े हुए थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई