अररिया:डॉ रोबिन रॉय का शव पोस्टमार्टम के बाद बथनाहा स्थित हॉस्पिटल पहुँचते ही पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिले के बथनाहा स्थित विराट दिव्यदृष्टि जनरल हॉस्पिटल के संचालिका रानी कुमारी के पति मृत डॉक्टर रोबिन रॉय का शव पोस्टमार्टम के बाद बथनाहा स्थित हॉस्पिटल पहुँचते ही पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए परिजनों तथा शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बीरपुर चौक पर मातमी सन्नाटा पसर गया।


बताते चले कि बीते शनिवार डॉ रोबिन की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी थी जिसको लेकर उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था।

वही अस्पताल की संचालिका रानी कुमारी ने रविवार को बथनाहा ओपी में आवेदन देते हुए कई नामजद व अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसमे
कई नेपाल के व कई लोग बथनाहा ओपी क्षेत्र के दिपौल के लोगो को भी नामजद करने के साथ अन्य अज्ञात लोगो का जिक्र है।

वही डीएसपी खुसरू सिराज के नेतृत्व में एफ एस एल ( चलंत विधि विज्ञान प्रयोगशाला ) पूर्णिया टीम ने घटनास्थल को बारीकी से जांच किया।

इस मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुसरू सिराज तथा बथनाहा ओपी अध्यक्ष नगीना कुमार के अलावे अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई