किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज नगर क्षेत्र स्तिथ बिस्कोमान भवन में खाद की किल्लत से किसान परेशान है. जिस कारण ओने पोने दर पर बाजार में खाद की खरीददारी करना किसानो की मजबूरी बन गयी है. स्थानीय किसानो ने जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरगंज सहित टेढ़ागाछ, दिघलबैंक एवं कोचाधामन कुल चार प्रखंड के किसानो को इसी बिस्कोमान से खाद मुहैया सरकारी दर पर करवाया जाता है ।
खाद का स्टॉक कम होने के कारण किसानो को औने पोने कीमत पर खुले बाजार में खाद की खरीददारी करना मजबूरी बन गयी है.
वहीँ इस संदर्भ में नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने बताया की लाखों कि आबादी वाले कृषि प्रधान इस जिले में खाद की किल्लत होने से किसान काफी परेशान हैं. जहां उनके द्वारा किसानो कि समस्या को जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं जिला कृषि पदाधिकारी के समक्ष भी रखा गया है
Author: News Lemonchoose
Post Views: 515





























