खरखड़ी भेरभेड़ी में महानंदा नदी पर पुल निर्माण को लेकर सक्रिय हुए नौशाद आलम, किया निरीक्षण

SHARE:


कहा- कोई आए या ना आए पर, नए साल में पुल निर्माण की मिलेगी सौगात

किशनगंज /रणविजय


पूर्व मंत्री सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने सोमवार को पोठिया प्रखंड के खरखड़ी भेरभेड़ी घाट स्थित महानंदा नदी के उस हिस्से का अवलोकन किया है जहां नए वर्ष में जल्द ही बिहार सरकार के द्वारा पुल निर्माण की सौगात क्षेत्रवासियों को मिलने वाली हैं। आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम अब इस दिशा में सक्रिय हो चुके हैं। नौशाद आलम ने कहा है कि वर्ष 2010 में जब वे पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थें ।

तभी उन्होंने क्षेत्रवासियों की कठिनाइयों को देखते हुए उक्त स्थान पर पुल निर्माण की संभावनाओं की तलाश हेतु खरखड़ी भेरभेड़ी घाट का जायजा लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2017 में जब ठाकुरगंज प्रखंड में फेज थ्री के अंतर्गत पौआखाली वाया रसिया साबोडांगी, सालगुड़ी से राजगांव और कादोगांव से सुखानी तक पीएमजीएसवाई सड़कों का सर्वे कार्य संपन्न हुआ था ।

उस दौरान ही खरखड़ी भेरभेड़ी घाट में पुल निर्माण की संभावनाओं को लेकर एक सर्वे भी किया जा चुका था। उन्होंने सर्वे टीम को सभी सड़कों के अलाइनमेंट की भी जानकारी दी थी। आयोग के उपाध्यक्ष श्री आलम ने यह याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान पौआखाली में आयोजित जनसभा में स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से खरखड़ी भेरभड़ी में पुल निर्माण का आश्वासन जनता को दिया था ।

जो हमारे द्वारा वर्ष 2010 से किए गए निरंतर प्रयास की सच्चाई को दर्शाता है। आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि 2010 में पहली बार और 2024 में अंतिम बार उनके द्वारा खरखड़ी भेरभेड़ी में पुल निर्माण को लेकर निरीक्षण हुआ है और जिसके बाद यह स्पष्ट है कि अब यहां कोई भी आए या ना आए परंतु नए साल में खरखड़ी भेरभेड़ी में महानंदा नदी पर पुल बनना तय है और इस इलाके के पिछड़ेपन का बनवास खत्म होने में अब वक्त नही बचा है इस बात की जनता को श्री आलम ने भरोसा दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई