किशनगंज में 130 किलोमीटर की रफ्तार से गुजरी हाई स्पीड ट्रेन, हुआ ट्रायल

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के किशनगंज स्टेशन से रविवार को हाई स्पीड ट्रेन 130 किलोमीटर की रफ्तार से गुजरी। बताते चले की इस रूट पर हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन किया गया ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनजेपी स्टेशन से मालदा तक इस हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन किया गया ताकि निकट भविष्य में इस रेल मार्ग पर हाई स्पीड ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया जा सके ।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में इस मार्ग पर ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 120 किलोमीटर निर्धारित है और गति सीमा को बढ़ाने के लिए कई बदलाव मार्ग पर किए गए हैं जिसके जांच हेतु आज ट्रायल रन किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त हाई स्पीड ट्रेन में रेलवे के वरीय अधिकारी और तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे ।जिनके द्वारा ट्रायल रन के दौरान जानकारी एकत्रित की गई है। गौरतलब हो की रेल प्रशासन के द्वारा शनिवार को ही ट्रायल रन के संबध में जानकारी देते हुए आम नागरिकों को सतर्क कर दिया गया था ।वही रविवार को ट्रायल रन को लेकर रेल प्रशासन और अधिकारी अलर्ट मोड पर दिखे।