Search
Close this search box.

किशनगंज :विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,कानूनी सेवाओं की दी गई जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज  द्वारा रविवार को किशनगंज  प्रखंड के गाछपाड़ा पंचायत भवन में “वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएं नालसा योजना, 2016” के संबंध में जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता  शिविर का आयोजन किया  गया ।

 जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा पैनल अधिवक्ता श्री संजय कुमार श्रीवास्तव  एवं पारा विधिक स्वयं सेवक  सुश्री नमिता सिन्हा की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता ने बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली  द्वारा  वरिष्ठ नागरिकों के नालसा योजना – 2016 संचालित की गई है  जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान किया जाता है | आगे अधिवक्ता ने बताया की  इस योजना के अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय परिसर, किशनगंज में विधिक सेवा क्लिनिक भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए खोली गई है जिसमें वरिष्ठ नागरिक(माता-पिता) अपने भरण पोषण से संबंधित मामले का पंजीकरण करवाकर  मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।

उपरोक्त जानकारी के साथ-साथ पैनल अधिवक्ता ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक –  09.03.2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में आयोजित होने वाली के संबंध में ग्रामीणों को बतलाया साथ ही पर्यावरण  को स्वच्छ रखना , जल प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, मौलिक अधिकार, मूल कर्तव्य, बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना,  मुफ्त विधिक सेवा प्राप्त करने की विधि, मुफ्त विधिक सेवा के पात्र व्यक्ति, न्याय बंधू एप्प,  प्ली बारगेनिंग एवं कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम,   प्रतिषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के अतिरिक्त  कानूनी सहायता रक्षा परामर्श योजना के संबंध में भी लोगों को जानकारी दिया | इस जागरूकता शिविर को सफल बनाने में गाछपाड़ा पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं प्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका रही |

किशनगंज :विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,कानूनी सेवाओं की दी गई जानकारी

× How can I help you?