कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा कोचाधामन की ओर डेरामारी पंचायत के बाभनगांव में नौ दिवसीय मां दुर्गा भक्ति कार्यकम का आयोजन किया गया है। इस संदर्भ में अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्य स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अमर लाल कर्मकार ने बताया कि बीते रविवार को शुरू हुए मां दुर्गा भक्ति कार्यकम आगामी सोमवार तक चलेगा।
इस कार्यकम में डेरामारी पंचायत के बाभनगांव एवं आसपास के गांवों की महिला एवं पुरुष भाग ले रहे हैं।इसे लेकर बाभनगांव एवं आसपास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।इस कार्यक्रम को सफल संचालन में अमर लाल कर्मकार, हरिश्चंद्र सिंह,साबुलाल,दिलीप सिंह,सिप्टी सिंह,खजुरन देवी,अनिता देवी,सुजीता देवी,माधुरी कुमारी,मामूनी कर्मकार, सुधारने सिंह समेत कई ग्रामीण सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।



























