अररिया /अरुण कुमार
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमीन के बदले नौकरी मामले में जमानत मिलने के बाद राजद नेताओं में हर्ष व्याप्त है।
राजद नेता अमित पूर्वे ने वर्तमान केंद्र सरकार की तानाशाही व उदासीन रवैया पर गहरी चिंता व्यक्त करते है , पूर्वे कहा 2024 के होने वाली लोकसभा के परिणाम से मोदी सरकार तिलमिला गई है, घबरा गई है। जो हमेशा समाज के दलित, पिछड़े ,अकलितों की आवाज लालू यादव को तंग करने का काम करती है लेकिन पूरा राजद परिवार संविधान में विश्वास करते हुए न्यायालयों पर अपना पूरा भरोसा रखती है और आज जो जाती गणना की रिपोर्ट आई है संपूर्ण बिहार से एक ही आवाज आ रही है जो काम केंद्र सरकार ने हमेशा अड़ंगा डालने का काम किया, रुकवाने का काम किया, षड्यंत्र रचने का काम किया।
आज वर्तमान बिहार सरकार ने उसे पूरा करके बिहार ही नहीं संपूर्ण भारत के दिल को जीत लिया। लालू जी के जमानत पर खुशी जाहिर करने वालों में पूर्व सांसद सरफराज आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव, राजद नेता अमित पूर्वे , प्रदेश सचिव सुरेश पासवान, राजद नेता अरुण यादव, राजद नेता क्रांति कुंवर, राजद नेता अविनाश आनंद राजद, नेता विजय सिंह यादव, प्रदेश सचिव टीपू यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वमोहन यादव, जिला अध्यक्ष मनीष यादव, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, नगर अध्यक्ष बेलाल अली, राजेश यदुवंशी, टिंकू यादव, नौशाद अहमद सहित अन्य शामिल थे ।