बहादुरगंज पुलिस ने अपहृता को सकुशल किया बरामद,अग्रतर कारवाई जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

बहादुरगंज थाना पुलिस ने 22 वर्षीय अपहृता को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की बहादुरगंज थाना कांड सं0-292 / 23 दि०-17.0823 धारा-365/379/504/506 भा०द०वि० के 22 वर्षीय अपहृता के अपहरण के संबंध में गुप्त सूचना मिली कि अपहृता दरनियाँ हाट में है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बहादुरगंज थाना की पुलिस टीम द्वारा दि0-22.08.23 को दोपहर 01:30 बजे अपहृता को दरनियाँ हाट से बरामद कर थाना लाया गया। वही पुलिस के द्वारा कोर्ट में अपहृता को प्रस्तुत करवाया गया और अग्रतर कारवाई की जा रही है। कांड के उद्भेदन में  पु०अ०नि० पुष्पा कुमारी,  परि० पु०अ०नि० सावित्री कुमारी, म0सि0 / पुजा कुमारी शामिल थी। 

बहादुरगंज पुलिस ने अपहृता को सकुशल किया बरामद,अग्रतर कारवाई जारी

error: Content is protected !!