किशनगंज /प्रतिनिधि
77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जहां पर जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान ने झंडा तोलन किया।इस मौके पर बिहार पुलिस एवं अर्ध सैनिक बल के जवानों द्वारा बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया गया ।वही स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिले वासियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जमा खान ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को अवगत करवाते हुए कहा की किशनगंज जिला विकास की और अग्रसर है ।
उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना के तहत करवाए जा रहे कार्य काफी उपयोगी है ।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कांत शास्त्री, एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु,सांसद डॉ जावेद आजाद,विधायक इजहारुल हुसैन,जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी सहित अन्य गण्यमान्य नागरिक मौजूद थे ।