किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज,डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अर्राबाडी कृषि कॉलेज कैंपस में संचालित पशुपालन विश्वविद्यालय की कार्य योजना,विश्वविद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर,शिक्षण कार्य और अन्य संचालित गतिविधियों की समीक्षा कॉलेज सभागार में डीन एवं अन्य चिकित्सको,फैकल्टी के साथ की गई।साथ में जिला कृषि पदाधिकारी,प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में वेटनरी कॉलेज के डीन के द्वारा कॉलेज संचालन,संसाधन और फैकल्टी के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही,कतिपय समस्याओं यथा वीसीआई एफिलिएशंस हेतु विश्वविद्यालय के शर्तो के हिसाब से क्लासरूम, लैब, हॉस्टल आदि बनाने व प्रिंसिपल, डीन तथा फैकल्टी को आ रही समस्या से अवगत करवाया गया।
डीएम श्रीकांत शास्त्री कॉलेज के बेहतर संचालन हेतु स्वयं प्रत्येक गतिविधियों का अनुश्रवण करते है। डीएम के द्वारा कॉलेज के डीन और नव पदस्थापित फैकल्टी को कॉलेज में पठन – पाठन, लैब व अन्य संसाधनों के बेहतर उपयोग कर उत्कृष्ट प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया। कतिपय समस्याओं के शीघ्र निराकरण की बात कही गई। बता दें कि अर्राबाडी में कृषि विश्वविद्यालय में फिशरी कॉलेज और वेटनरी कॉलेज का संचालन होता है । इसका अधिष्ठापन राज्य सरकार के द्वारा किया गया है।