टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में मकान में नंबर प्लेट लगाने के नाम पर वसूली करते दो लोगो को ग्रामीणों ने पकड़ कर बीडीओ के हवाले किया है ।मालूम हो की
भोरहा पंचायत स्थित फुलबाड़ी में शनिवार को मकान नंबर प्लेट बाँटने वाले लोगों को 40 -40 रुपये प्रति मकान मालिकों से वसूली करने के कारण आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बीडीओ के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पंचायतों में
इन दोनो अलग अलग टीम के द्वारा तेजी से ग्रामीण इलाके के लोगों को मकान नंबर डाल कर एक कार्ड वितरण किया जा रहा है। गाँव के हर परिवार के मालिकों को कार्ड पर मकान नंबर लिखकर दिया जा रहा है।जिसके एवज में मकान मालिक से 40 रुपये लिया भी जा रहा है। इसी क्रम में भोरहा पंचायत के ग्रामीणों ने मकान नंबर जारी कर राशि वसूली करने वाले प्रचार कर्मियों पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय में लाकर बीडीओ गन्नौर पासवान के हवाले कर दिया।
ज्ञात हो कि प्रचार प्रसार करने वाले कर्मियों के पास डीआरडीए किशनगंज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से प्राधिकृत कर्मी बिरेन्द्र कुमार गुप्ता को ग्रामीण इलाके में मकान नंबर लगाने के लिए पत्र निर्गत किया गया है।जिसमें मकान मालिकों से 40-40 रुपये लेना है। जिसके लिए प्रखंड भर में अलग अलग प्रचार कर्मियों को बहाल कर मकान नंबर का कार्ड वितरण किया जा रहा है । जबकि प्रचार कर्मियों द्वारा राशि लेकर मकान नंबर प्लेट वितरण करने का तरीका अवैध है।फिर भी जिला व प्रखंड कार्यालय से ग्रामीणों से मकान नम्बर के नाम पर राशि वसूली करने वाले फर्जी प्रचार प्रसार कर्मियों को सहयोग करने पर प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी है।