नेहरू युवा केंद्र के द्वारा दिघलबैंक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

SHARE:


किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

नेहरू युवा केन्द्र दिघलबैंक तथा एसएसबी कैंप मोहामारी के द्वारा संयुक्त रूप से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहामारी में स्कूली बच्चों के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से वन्दे मातरम्, तथा भारत माता की जय, के नारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।

विद्यालय परिसर में नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड समन्यवक मनोज कुमार सिंह,स्कूली बच्चों , एसएसबी जवानों तथा शिक्षकों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रधानाध्यापक इंद्रदेव कुमार ने किया।

मोहमारी कंपनी कमांडर सत्यपाल शर्मा ने बच्चों को पेड़ पौधे लगाने के लिए कहा एवं दूसरों को भी लगाने की प्रेरणा देने की बात की।इस कार्यक्रम में कमांडर सत्यपाल शर्मा के साथ,जीडी पिंटू दास,प्रवीण कुमार, जीडी रतन मंडल,जसवीर सिंह,रविकांत सिंह,दुर्गावाहिनी संयोजिका रंजनी कुमारी एवं स्कूल के सभी शिक्षक तथा सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई