कानकी से जोकी ले जाया जा रहा था शराब
किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। ड्रोन की मदद से टीम ने शराब को फेंक कर भाग रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को टीम डेरामारी के समीप ड्रोन की मदद से शराब तलाश रही थी। इसी दौरान बुलेट बाइक से ग्रामीण रास्ते से शराब तस्करी कर रहे दो तस्कर कैमरे में कैद हो गए।
बीआर 38 वाय 2803 नंबर की बुलेट बाइक पर प्लास्टिक के बड़े बड़े बोरे देख टीम का शक गहरा गया और टीम ने बुलेट का पीछा करना शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख कर तस्करों ने शराब की खेप को काशीबाड़ी आदिवासी टोला के समीप धान के खेत में फेंक दिया और भागने लगा। लेकिन टीम ने दूर तक पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अररिया जिले के चीरह महलगांव निवासी अब्दुल बशर पिता अबू तलहा और शहनवाज आलम पिता रफीक आलम के रूप में की गई। प्लास्टिक के बोरे की तलाशी लेने पर 500 एम एल की 96 केन बीयर और 180 एम एल की 96 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे कानकी से शराब खरीदकर उसे बेचने के लिए किशनगंज के रास्ते जोकी हाट ले जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।