शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शादी करने का झांसा देकर युवक के द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पोठिया थाना क्षेत्र के सैठाबाड़ी निवासी आरोपी कुर्बान पिता कलीमुद्दीन ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फांस लिया था और शादी करने का झांसा देकर पांच वर्षों तक पीड़िता का शारिरिक शोषण करता रहा।

इस दौरान कुर्बान ने पीड़िता को धोखे में रखकर चुपके से अंतरंग पलों का वीडियो भी बना लिया था पीड़िता ने जब भी उसपर शादी करने का दबाव बनाया वह टालमटोल करता रहा।आखिरकार अत्यधिक दबाव देने पर हाल के दिनों में कुर्बान शादी का प्रस्ताव लेकर पीड़िता के घर पहुंचा। लेकिन उसने दहेज स्वरूप 10 लाख रुपये की मांग कर डाली।

लेकिन पोठिया थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के निर्धन परिजनों ने 10 लाख रुपये की मांग पूरी करने में असमर्थता जता दी। घटना के बाद कुर्बान अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये की मांग करने लगा।

जिससे पीड़िता डिप्रेशन का शिकार हो गई। आखिरकार परिजनों के द्वारा काफी समझाने के बाद वह न्याय की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर पोठिया थाना में कांड संख्या 178/23 दर्ज की गई। मामले के सत्यता की जांच के लिए पुलिस ने बुधवार को सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया और मामले की तफ्तीश तेज कर दी।

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस