चोरी के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को टेढ़ागाछ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि

टेढागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत झाला चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में चोरी के मामले में संलिप्त आरोपी को टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।ज्ञात हो कि दिनांक 30/08/2023 के मध्य रात्रि में मोहम्मद यासिर अहमद पिता मुजफ्फर हुसैन ग्राम धवेली वार्ड संख्या 03 थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज के झाला चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में चोरी हुई थी।

जिसके आधार पर टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 53/ 23 दिनांक 02/08/ 2023 धारा 379 / 461 भा० द० वि० के अंतर्गत कांड के अभियुक्त मोहम्मद नजीर पिता चैतू ग्राम धवेली थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।इस कांड के अनुसंधान के क्रम में दिनांक 08/08/23 को शाम में कांड के अभियुक्त मोहम्मद नजीर पिता चैतु ग्राम धवेली थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज को गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष घनजी कुमार ने बताया कि चोरी के आरोपी ने बयान में चोरी की बात को स्वीकार किया है तथा उनके निशान देही पर चोरी किए गए समानों में एक पंखा तथा चार बंडल तार बरामद किया है। अभियुक्त यह भी बताया उनके साथ चोरी में छोटू पासवान नामक एक व्यक्ति भी शामिल था। नजीर ने बताया कि छोटू पासवान ने अपने साथ तीन पंखा तथा दो बंडल तार लेकर गया था।

छोटू पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष धनजी कुमार, संतोष कुमार, श्री राम प्रसाद, अमर कुमार, नम्रता कुमारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

चोरी के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को टेढ़ागाछ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल