आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चित कालीन हड़ताल 15 वें दिन भी जारी, थाली पीटकर जताया विरोध

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ के गेट के सामने बिहार सरकार के नीति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।इस दौरान हड़ताली कर्मियों ने थाली बजा-बजा कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी आशा कार्यकर्ताओं ने यूनिफॉर्म के साथ अपने अपने हाथों में थाली लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ के मेन गेट के सामने जमकर थाली बजाई। उन्होंने बताया वे बिहार राज्य स्तरीय आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलेटर संघ के आह्वान पर अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार उन्हें उनके कार्य के मुताबिक मानदेय नहीं दे रही है। ज्ञात हो कि आशा कार्यकर्ता संघ द्वारा टेढ़ागाछ द्वारा विगत 25 जुलाई को लिखित ज्ञापन चिकित्सा पदाधिकारी टेढ़ागाछ को देकर सभी आशा कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल में हैं।सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है।

आशा कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष एवं आशा कार्यकर्ताओं ने बताया सरकार से उनकी मांगें है कि उन्हें 10 हजारे रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाय। इसके अलावे और भी कई मांगे है।जो बिहार सरकार नहीं देना चाह रही है।जिसको लेकर सरकार के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन के दौरान आशा दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ नारेबाजी की।वहीं चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया आशा कार्यकर्ताओं के संघ की ओर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना मिली थी।उनके मांगों को लेकर चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल की सूचना सरकार को विभागीय स्तर से भेजी गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई