किशनगंज/सागर चन्द्रा
आरपीएफ जवानों ने चोरी की दो मोबाइल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गस्त कर रहे जवानों ने चलती 15962 डाउन डिब्रूगढ़ हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस से उतर कर दो युवक को भागते देखा। जिसे जवानों ने पीछा कर दबोच लिया।
शहर के सिटी तेघरिया निवासी मो.लुकमान पिता मो.अजीम और महीनगांव निवासी मो.असलम पिता असगर अली के पास से एक एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया।
आरपीएफ थाने में पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कामरूप एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री से मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। रेल थाना में दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 259





























