सर्पदंश से नाबालिग की मौत,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सर्पदंश से पीड़ित एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुट्टी निवासी 13 वर्षीय लाडली बेगम पिता बदरूल आलम को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद रोते बिलखते परिजन शव को लेकर घर वापस लौट गए।

जानकारी के अनुसार घरेलू कार्य करने के दौरान वह सर्पदंश का शिकार हो गई थी। लेकिन उसने विलंब से परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस बीच सांप का जहर उसके शरीर में फैल गया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

सबसे ज्यादा पड़ गई