किशनगंज :शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों से शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर के आईटीआई के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने बीआर 37 एस 4162 नंबर की बाइक से 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर बाइक सवार लहरा चौक निवासी योगेश कुमार पिता उमाशंकर शर्मा और सोनू कुमार पिता शिबू ऋषि को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि पोठिया थाना क्षेत्र के खजूरबाड़ी में बीआर 37 एसी 4589 नंबर की हीरो स्ट्रीम बाइक से 650 एम एल की एक बोतल बीयर बरामद कर बाइक सवार नया हाट उदगरा निवासी मुबारक हुसैन और काशीबाड़ी पहाड़कट्टा निवासी गोपाल चौरसिया पिता राममनोज चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!