ठाकुरगंज के ऐतिहासिक हर गौरी मंदिर में सुबह से ही लगा भक्तो का तांता । हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ इलाका
किशनगंज /प्रतिनिधि
सावन माह के चौथी सोमवारी पर सीमावर्ती किशनगंज जिले के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तो का तांता लगा हुआ है। उसी क्रम में ठाकुरगंज स्थित ऐतिहासिक हरगौरी मंदिर में बड़ी संख्या में भगवान शिव के भक्तो ने पहुंच कर जलाभिषेक कर भगवान भोले नाथ और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की और मन्नत पूरी होने के लिए भगवान से प्रार्थना किया ।
इस मौके पर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी ।हर हर महादेव,बोल बम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया ।गौरतलब हो की 120 साल से भी अधिक प्राचीन इस मंदिर से लोगो की आस्था जुड़ी हुई है ।
यहां स्थापित शिवलिंग पर माता पार्वती की प्रतिमा अंकित है जो की अद्भुत है ।मंदिर में पूजा अर्चना के लिए बिहार के अलग अलग जिलों से ही नही बल्कि बंगाल और नेपाल से भी भक्त पहुंचते है। मंदिर आने वाले भक्तो के लिए पूजा कमेटी के द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई थी जहा भक्तो को खीर सहित अन्य प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल,भाजपा जिला महामंत्री बिजली सिंह सहित अन्य लोग व्यवस्था में जुटे हुए दिखे ।