युवक पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप ।दूसरे पक्ष ने भी सिकंदर सिंह के खिलाफ दिया आवेदन ।जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट :अब्दुल करीम
किशनगंज में पूर्व भाजपा विधायक सिकंदर सिंह से रंगदारी मांगने एवं मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मामले को लेकर पूर्व विधायक ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए कारवाई की गुहार लगाई है ।पूर्व विधायक ने लिखित आवेदन में कहा की उनके और अदिति साह के नाम से सुंदरायण मौजा में 86 डिसमिल जमीन है जिसे देखने वो एमजीएम मेडिकल कॉलेज से पहले दिलावरगंज के रास्ते में पहुंचे थे जहा मनीष बागरेचा ने अपने आठ दस साथियों के साथ उनकी गाड़ी के आगे अपने बाइक को लगा दिया और कहने लगा की दो करोड़ रुपए देना होगा तब जमीन पर जा सकते है।
पूर्व विधायक ने कहा की मेरे द्वार प्रतिवाद करने पर मनीष ने मुझसे धक्का मुक्की किया और मेरे गले से सोने की चेन और एक लाख रुपए छीन लिया साथ ही लाइसेंसी रिवॉल्वर भी छीनने की कोशिश की गई। वही पूरे मामले पर निखिल बागरेचा ने कहा की सिकंदर सिंह अन्य लोगों के साथ पहुंचे थे और उसके साथ मारपीट की गई।
उन्होंने कहा की 1952 से उक्त जमीन हमारी है और पूर्व विधायक जबरन हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते है।वही निखिल बागरेचा के द्वारा भी थाने में सिकंदर सिंह सहित अन्य चार लोगो के खिलाफ आवेदन दिया गया है ।
जिसके बाद पुलिस पुरे मामले के पड़ताल में जुट गई है ।पुलिस अवर निरीक्षक शाहनवाज खान ने कहा की दोनो तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है और दोनो ही पक्षों को पूछताछ के लिए थाना में बुलाया गया है।उन्होंने कहा की जांच के बाद मामले में विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।




























