बस स्टैंड बेरियर कार्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा


बस स्टैंड के बेरियर कार्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने ताला तोड़कर वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के कार्यालय से 56 हजार रुपए नगद और एक एलसीडी कैमरा की चोरी कर ली।

बस स्टैंड कार्यालय कर्मी गुरुवार सुबह जब हिसाब के लिए अलमीरा खोलने पहुंचे तो उन्हें आलमीरा का लॉक टूटा मिला। आलमीरा में रखे 56 हजार रुपये गायब थे।

बस स्टैंड के संवेदक सुमित बौस ने बताया कि प्रत्येक दिन बस स्टैंड में वाहनों से बैरियर शुल्क लिया जाता है।चोरी हुआ रुपया दो दिनों का वाहनों से वसूला गया बैरियर शुल्क था। स्टैंड संचालक सुमित बोस के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई