किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। दोनों आरोपी गलगलिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था और बंगाल से शराब खरीद कर वापस लौट रहा था। लेकिन गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने उन्हें रोक लिया।
डब्ल्यूबी 74 एएन 3375 नंबर की हीरो ग्लैमर बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर देवरिया मशरख निवासी धर्मेंद्र कुमार और बाराबंकी यूपी निवासी मो.जमा को गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 134