किशनगंज /सागर चन्द्रा
मामूली विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वार कर दिया। गले पर चाकू से वार किये जाने से वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। शहर के अस्पताल रोड स्थित गांधीनगर में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद लोगों की नजर सड़क किनारे लहुलुहान पड़े घायल युवक पर पड़ी।
लोगों के द्वारा शोर मचाने पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने घायल की पहचान गांधी नगर निवासी 27 वर्षीय रघुवीर पासवान पिता शैलेन्द्र पासवान के रूप में की।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।




























